बिहार: 10वीं के पेपर जांचने वाले को भी नहीं आती शेक्सपियर की स्पेलिंग

  • 2:16
  • प्रकाशित: अप्रैल 07, 2015
सहरसा जिले के एक स्कूल में, तमन्ना अली जो दसवीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की उत्तर पुस्तिका चेक कर रहे थे, उनसे पूछा गया कि वे 'शेक्सपियर' की स्पेलिंग (वर्तनी) क्या लिखेंगे, लेकिन उन्होंने इसकी गलत वर्तनी बताई। इसके अलावा एनडीटीवी ने दूसरे शिक्षक से कुछ सवाल पूछे, लेकिन उसने भी गलत जवाब दिए।

संबंधित वीडियो