Bihar Elections 2nd Phase Voting: दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 67.14 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. इस बीच JDU ने बड़ा दावा करते हुए X पर लिखा- "बिहार ने NDA को ऐतिहासिक जनादेश दिया है. अब बहुत लोग EVM पर ठीकड़ा फोडे़ंगे. हारने के नए-नए बहाने गढ़ेंगे."