Bihar Elections 2025: NDTV से मुकेश सहनी बोले– 'हमारी जीत मतलब मछुआरा समाज की ताकत' | Exclusive

  • 3:06
  • प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2025

Bihar Elections 2025: NDTV के खास शो “बिहार का चुनावी जायका” में आज हमारे साथ हैं मुकेश सहनी — वीआईपी पार्टी के प्रमुख। सहनी ने NDTV से बातचीत में कहा कि अगर उनकी पार्टी जीतती है तो मछुआरा समाज को उसका हक़ और सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा, “हमारी जीत मतलब समाज की जीत है, क्योंकि हमारी राजनीति सत्ता की नहीं, सम्मान की है।” देखिए बिहार चुनाव का पूरा जायका — जहाँ बात हुई विकास, समाज और राजनीति की नई दिशा की। 

संबंधित वीडियो