Bihar Elections 2025 Dates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन (INDIA ब्लॉक) की सीट शेयरिंग पर चर्चा तेज! RJD लीडर तेजस्वी यादव चाहते हैं 135-140 सीटें, जबकि कांग्रेस 70 पर अड़ी हुई है लेकिन 50-55 पर सेटलमेंट की संभावना। लेफ्ट पार्टियां (CPI, CPI-ML, CPM) कम से कम 40-75 सीटें मांग रही हैं, खासकर CPI-ML 40 पर जोर दे रही है।