Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने के बावजूद तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल सिर्फ 25 सीटें ही हासिल कर पाई. जबकि सिर्फ 20 फीसदी वोट हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी 89 सीटें जीत गई. यही नहीं 19.25 फीसदी वोट पाने वाली नीतीश कुमार की जदयू भी 85 सीटें जीत गई. बिहार विधानसभा में आरजेडी इस बार 144 सीटों पर लड़ रही थी. जबकि बीजेपी-जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव मैदान में थे. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा के साथ सामंजस्य बिठाने के लिए बीजेपी और जेडीयू ने अपनी-अपनी सीटें घटाईं. चिराग को 29, मांझी और कुशवाहा को 6-6 सीटें मिली थीं.