Bihar Election First Phase Voting: बिहार चुनाव के पहले फेज की वोटिंग के बाद सिर्फ तेजस्वी नहीं..कई नेताओं की बॉडी लैंग्वेज बदली है...सभी नेता, सभी राजनीतिक दल..बार बार जनता को ये मैसेज दे रहे हैं कि ..आपने हमारे लिए ही वोट किया है..आपका वोट हमें ही मिला है...इसलिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद...और इसके बाद नेता सीटों के दावे तक करने लगे...कोई अस्सी तो कोई सौ सीट जीतने के दावे कर रहा है..सवाल है कि पहले राउंड में बंपर वोटिंग का एक्स फैक्टर आखिर कौन है..?