Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम चेहरे को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है। जीतन राम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री चेहरे पर कोई दुविधा नहीं होनी चाहिए और चुनाव से पहले यह तय होना चाहिए था। उन्होंने महागठबंधन में भी सीएम चेहरे का फैसला न होने का जिक्र किया। जेडीयू नेता और नीतीश कुमार के करीबी लल्लन सिंह ने भी कहा कि अगर NDA जीती तो मुख्यमंत्री का चुनाव विधायक दल तय करेगा। गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्पष्ट किया कि बिहार चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जा रहा है, लेकिन पारंपरिक प्रक्रिया के अनुसार विधायक दल मुख्यमंत्री का चयन करेगा।