Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव की बिसात बिछने लगी है... एक दूसरे पर सियासी वार पलटवार जारी है.. । इस बीच पटना की सड़कों पर पोस्टर के जरिए हमला किया जा रहा है..। बीजेपी-जेडीयू की तरफ से आरजेडी के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं.. और इस पोस्टर लिखा है जंगलराज को जानने के लिए क्यूआर स्कैन कीजिए..।