बिहार विधानसभा चुनावों की गहमा-गहमी के बीच लोक जनशक्ति पार्टी ने तय किया है कि वह चिराग पासवान की अगुवाई में जेडीयू से अलग होकर अपना दम भरेंगे. विधानसभा चुनावों में लोक जनशक्ति के प्रत्याशी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के खिलाफ तो उतरेंगे लेकिन बीजेपी के खिलाफ नहीं. नीतीश के खिलाफ इस नाराजगी पर बात करते हुए चिराग पासवान ने NDTV से बताया कि नीतीश कुमार अपने सहयोगियों की नहीं सुनते हैं. उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार के साथ वह सिर्फ राजनीतिक मजबूरियों के चलते रहे. एनडीटीवी के साथ विशेष बातचीत में चिराग पासवान ने खुल कर बात करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर प्रहार किया.