Bihar News: बिहार में पुलिसवालों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. दो दिनों पहले भीड़ ने अररिया में ASI राजीव रंजन को मार डाला. अब मुंगेर में भीड़ ने ASI संतोष कुमार सिंह पर हमला कर उनकी जान (Munger ASI Killed) ले ली. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. संतोष सिंह के सिर पर किसी धारदार हथियार से वार कर दिया था. इलाज के लिए उनको पटना अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब इस मामले में बड़ी खबर आ रही है, हमले का मुख्य आरोपी गुड्डू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी के दौरान आरोपी गुड्डू यादव ने किया पुलिस पर हमला, जवाब में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी, गोली आरोपी के पैर में लगी.