Bihar BPSC Protest: राजधानी पटना में बीपीएससी विवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है। बीपीएससी विवाद में छात्रों के समर्थन में कांग्रेस और लेफ्ट के विधायक उतर गए हैं। कांग्रेस और लेफ्ट के विधायकों ने विधानसभा से राजभवन तक मार्च किया। इस मार्च के जरिए कांग्रेस और लेफ्ट के विधायकों ने बीपीएसी परीक्षा रद्द करने की मांग की साथ ही राज्यपाल से भी मिलने की मांग रखी। विधायकों को पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद विधायक धरने पर बैठ गए।