बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembley election 2020) को लेकर राजनीतिक दलों के बीच शह-मात का खेल जारी है. एनडीए में जारी उठापटक के बीच मंगलवार को बीजेपी और जदयू के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों के बंटवारे पर आधिकारिक रूप से मुहर लगने का ऐलान किया. हाल के कुछ दिनों में बिहार एनडीए में जमकर बयानबाजी देखने को मिली थी जिसके बाद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने जदयू से अलग रहकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. चिराग पासवान ने साफ तौर पर कहा था कि उनकी पार्टी लोजपा किसी भी हालत में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं करेगी.