Bihar Assembly: बिहार विधानसभा में बुधवार को वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर बड़ा हंगामा देखने को मिला. स्पेशल रिवीजन को लेकर जब तेजस्वी ने तीखे सवाल पूछे तो नीतीश कुमार सीट से खड़े हो गए. उन्होंने कहा, अरे जानते हो, बच्चा न हो.नीतीश ने कहा, आप चुनाव लड़िए. चुनाव में जितना ऊलजुलून बोलना हो तो बोलिए. पहले किसी ने महिला को कुछ दिया था. अरे हमने ही 50 फीसदी किया. इसकी माता थी तो उसी पर तो नहीं बोल रहे हो. हमने महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण शुरू किया. आपने मुस्लिम समुदाय के लिए किया. उनके लिए भी सारा काम हमने ही किया.