बिहार विधानसभा में 23 मार्च को हुए हंगामे को लेकर विशेष बहस हुई. सभी सदस्यों के भाषण के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विधायकों को बूट से मारना गलत है और इसे कभी माफ़ नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि ग़लती हुई है, विधायकों का अपमान हुआ है, अपमान इस आसन का नहीं सदन का हुआ है, किसी विधायक को बूट से मारा गया तो विधायक का नहीं विधायिका का अपमान हुआ है। वहीं सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अगर पुलिस आई तो अध्यक्ष की अनुमति से.