Bihar: कानून-व्यवस्था पर सवाल तब गंभीर होता है, जब नरसंहार, हत्या-लूट, अपहरण-बलात्कार का सुनियोजित गैंगवार व्यवस्था रहती है.अस्पताल के अंदर ऐसी घटना दुखद दुर्भाग्यपूर्ण है. अस्पताल के अंदर सुरक्षा में लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना व्यवस्था है. अपराधी कोई भी हो, उस पर एक्शन लिया जाएगा. वहीं ADG का इस मामले में बेतुका बयान सामने आया है. उनका कहना है कि बारिश आने तक हत्याएं ज्यादा होती हैं #Bihar #BiharCrime #PatnaMurder #ParasHospital