Bihar Tanishq Showroom Loot Update: बिहार में इन दिनों बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद दिख रहे हैं कि वो पुलिस टीम पर हमला करने से भी पीछे नहीं हट रहे. अररिया से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां बदमाशों और STF के बीच हुई मुठभेड़ में पांच जवान घायल हो गए हैं. जबकि एक आरोपी मारा गया है. मारे गए आरोपी की पहचान चुनमुन झा के रूप में की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार STF की टीम को सूचना मिली थी कि पूर्णिया कई बैंक और आरा के तनिष्क लूटकांड से जुड़े अपराधी इलाके में छिपे हुए हैं. इसी सूचना पर काम करते हुए पुलिस की टीम ने STF के साथ मिलकर उनकी घेराबंदी की थी. अपराधियों ने जब देखा कि वो चारों तरफ से घेरे जा चुके हैं तो उन्होंने पुलिस और एसटीएफ की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी.