बिहार में बाढ़ और बारिश में मरने वालों की संख्या 161 से ज्यादा हो गई है. करीब 15 जिलों में लगातार बारिश से बुरे हालात हो गए हैं. राजधानी पटना में बारिश की वजह से कई इलाके में अब तक जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. कुछ इलाकों में पानी निकाला गया है. जहां अब महामारी का खतरा बन गया है. राज्यभर से डेंगू के 666 मामले सामने आए हैं. जिसमें से अकेले पटना में डेंगू के 405 मामले हैं. वहीं चिकनगुनिया के 73 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 60 मामले पटना के हैं. पटना में अब भी राहत और बचाव के काम में NDRF और SDRF की टीमें लगी हैं.