प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वह सूट, जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं, उसे सूरत में नीलामी के लिए रखा गया है। इस सूट पर पीएम का पूरा नाम नरेंद्र दामोदारदास मोदी लिखा हुआ है। मोदी के सूट की बोली 1 करोड़ 21 लाख तक पहुंच गई है। यह बोली कपड़ों के कारोबारी राजेश जुनेजा ने लगाई है। ओबामा के दौरे के समय अपने नाम की धारियों वाले इस सूट को लेकर मोदी विपक्ष और खासकर राहुल गांधी के निशाने पर थे।