NDTV World Summit में Bhutan PM Dasho Tshering Tobgay: 'दुनिया को भारत की जरूरत है'

  • 27:57
  • प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2024

भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग टोबगे ने आज एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में कहा कि ग्लोबल साउथ को भारत के नेतृत्व पर भरोसा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और यूक्रेन के बीच मुद्दों को सुलझा सकते हैं। उन्होंने एनडीटीवी शिखर सम्मेलन की थीम का जिक्र करते हुए कहा, "दुनिया को भारत की जरूरत है और मुझे बहुत खुशी है कि आपने इस सदी को भारत की सदी के रूप में पहचाना है।"

संबंधित वीडियो