छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने किसान आंदोलन (Farmers Protest) में आढ़तियों के घुसने पर कहा कि ये संघर्ष को बदनाम करने का प्रयास है. अगर ये आढ़ती का आंदोलन होता तो 32 दिन न चलता. किसान समझ गए हैं कि इससे उनका अहित होने वाला है. बिहार में मंडी कानून न होने के कारण धान के किसान 1000 रुपये क्विटल में उपज बेचने को मजबूर हैं. जबकि MSP 1853 है. बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) इस मुद्दे पर गुमराह कर रहे हैं. सरकार को यह सोचना चाहिए कि वार्ता कर किसानों की बात मान लेनी चाहिए.