Bhopal Violence: भोपाल के पुरानी गल्ला मंडी इलाके में दो पक्षों के बीच भारी बवाल हुआ, जिसमें पत्थरबाजी, लाठी-डंडे और तलवारों का इस्तेमाल किया गया। इस हिंसक झड़प में छह लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जहांगीराबाद इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। यह विवाद दो युवकों के बीच मारपीट के बाद शुरू हुआ।