भोपाल (Bhopal) के कई निजी स्कूलों ने अपनी फीस में बिना अनुमति बढोतरी की है. जिसको देख तुरंत कार्रवाई शुरू की गई है. निजी स्कूलों को 10 फीसदी तक फीस बढ़ाने की अनुमति है. जिसका पालन न करते हुए भोपाल के 4 निजी सीबीएससी स्कूलों ने 14 प्रतिशत फीस बढ़ा कर बच्चों से लिया है. एनडीटीवी ने भोपाल कलेक्टर से बात की और जाना कि स्कूलों की मनमानी फीस पर कैसे लगाए लगाई जाए.