Bhopal Air Pollution: भोपाल में NGT के आदेशों का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है. सड़कों के किनारे Hotel Restaurant के बाहर सुलगती भट्ठी, तंदूर, धुआं उगल रहे हैं जिससे वायु प्रदुषण तो बढ़ ही रहा है, सेहत के लिए भी ये खतरनाक है. भोपाल के होटलों और Restaurant के तंदूर में साल भर पहले दिया NGT का आदेश राख में तब्दील हो रहा है. अक्टूबर 2023 में NGT ने कहा था खुले में कोयले का तंदूर नहीं जलेगा फिर दो महीने में तीस से Restaurant और Hotel के खिलाफ कारवाई हुई लेकिन फिर कारवाई की आग ठंडी गयी और तंदूर सुलग गए. देखिए ये रिपोर्ट.