Bhil Pradesh Demand: Adivasi क्यों चाहते भील प्रदेश?

  • 3:43
  • प्रकाशित: अगस्त 22, 2024

Adivasi Demand For Bhil Pradesh: अलग से भील प्रदेश बनाने की मांग का इतिहास 108 साल पुराना है, जिसकी शुरुआत राजस्थान (Rajasthan) से हुई और धीरे-धीरे यह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), गुजरात (Gujarat), और महाराष्ट्र (Maharashtra) तक पहुंच गई. भील समुदाय (Bhil Community) की मांग है कि चार राज्यों में से 49 जिले अलग करके भील प्रदेश बनाया जाए. राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) लगातार इस मांग को उठा रहे हैं.