Bharatpol Portal: भारत सरकार विदेश में छिपे वांटेड अपराधियों को लेकर पूरी तरह से सख्त है. देश की पुलिस भी अपराधियों को लेकर हमेशा एक्टिव रहती है. वह हर संभव कोशिश में लगी रहती है कि अपराधियों को कैसे दबोचा जाए. केंद्रीय एजेंसियां भी अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में लगी रहती हैं. गौर करने वाली बात यह है कि जो अपराधी देश छोड़कर विदेश भाग जाते हैं उनको वापस लाना आसान नहीं होता. उनको वापस लाने के लिए बहुत ही पापड़ बेलने पड़ते हैं. यह बड़ी चुनौती है. फिलहाल एजेंसियों को इसके लिए इंटरपोल की मदद लेनी पड़ती है. लेकिन अब भारतपोल (Bharatpol Portal) इस काम को बहुत आसान कर देगा. केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने भारत मंडपम में आज भारतपोल पोर्टल का उद्धघाटन किया.