भारत रंग महोत्सव के 25वें संस्करण के अंतर्गत भोपाल के भारत भवन में रंगमंच की भव्यता एक बार फिर जीवंत हो उठी। पाँच दिवसीय समारोह की पहली शाम जब मंच पर 'अग्निसुता द्रौपदी' अवतरित हुई, दर्शकों की सांसें थम गईं। मोहन जोशी की लेखनी और जॉय मैस्नम के निर्देशन में सजी इस अद्वितीय प्रस्तुति ने महाभारत की गाथा को द्रौपदी के दृष्टिकोण से प्रस्तुत किया।