राजस्थान में आज भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. इत्तेफाक से आज भजनलाल का जन्मदिन भी है. भजनलाल पहली बार विधायक बने हैं. 33 साल बाद राजस्थान को ब्राह्मण मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है. शपथ ग्रहण के भव्य आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. अल्बर्ट हॉल के बाहर दोपहर 12 बजे होने वाले इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह तथा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे.