वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने यह क्यों कहा कि एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स वालों को दिवाली पर बंपर सेल नहीं करना चाहिए. उन्हें सामनों को सस्ते दामों पर बेचने की अनुमति नहीं दी गई है. सरकार ने ई-कॉमर्स पर क्लियर गाइडलाइंस दी है लेकिन मल्टी ब्रांड रिटेल तो ज़माने से बंपर सेल का एलान करते रहे हैं. तो क्या ये बयान चुनावों को देखते हुए दिया गया है? अगर इनके बंपर सेल से ऑफ लाइन दुकानदानों को नुकसान हो रहा था तो सरकार ने पहले इस आदेश की बात क्यों नहीं की? सरकार ने इस महीने एमेजॉन और फ्लिपकार्ट की दीवाली बंपर सेल पर रोक क्यों नहीं लगाई? अभी तक कैसे हो रहा था? इस बीच दिवाली के मौके पर आपके फोन पर तरह-तरह के मैसेज आते हैं. उनसे सावधान रहिए. लकी ड्रॉ से ज़रूर सावधान रहें वरना अनलकी साबित होंगे.