देखिए, #IndiaForKerala के बेस्ट मोमेंट

  • 14:17
  • प्रकाशित: सितम्बर 01, 2018
हमारे देश का एक हिस्सा यानी केरल भयंकर त्रासदी से गुजर रहा है. लाखों लोग बेघर हो गए हैं, घर तबाह हो गए, इंसानों के साथ मवेशियों की जान चली गई. कई हजार किलोमीटर तक सड़कें ध्वस्त हो गई हैं. सरकार इस संबंध में कह रही है कि 21,000 करोड़ का नुकसान हुआ है. इसी को लेकर एनडीटीवी की नई कोशिश है और दर्शकों से गुजारिश है कि आप इस कार्यक्रम से जुड़िए और #IndiaForKerala का समर्थन कीजिए.

संबंधित वीडियो