"बीते 6-7 साल में सबसे बेहतर": दिवाली के बाद दिल्ली के AQI पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के सदस्य सचिव

  • 5:43
  • प्रकाशित: नवम्बर 13, 2023
इस साल दिवाली के पहले, दिवाली के दिन और दिवाली की अगली सुबह पिछले 7 सालों में सबसे बेहतर रही. दिवाली के पहले दिन और दिवाली के दिन औसत aqi 220 के पास रहा. लेकिन क्रैकर्स की वजह से आज AQI बढ़ा और 300 के आसपास पहुंच गया. इस संबंध में  NDTV ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के सदस्य सचिव अरविंद नौटियाल से बातचीत की. 

संबंधित वीडियो