सर्वभारतीय तृणमूल कांग्रेस (All India Trinamool Congress) ने सीबीआई जांच आदेश पर नाखुशी जताई है और कहा है इससे राज्य के अधिकार घटेंगे. TMC के सांसद सौगत रॉय ने कहा, मैं इसे लेकर नाखुश हूं. राज्य के अधिकार में जो कानून की स्थिति है, उसमें CBI आज जाएगा तो राज्य के अधिकार घट जाएंगे.