Donald Trump on Tariffs Charge: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) से ऐतिहासिक मुलाकात से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ नीति को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जैसा दूसरे देश हमारे साथ करेंगे, हम वैसा ही उनके साथ करेंगे. इसके साथ राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ नीति पर हस्ताक्षर किए हैं. राष्ट्रपति ट्रंप के बयान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अमेरिका की नई टैरिफ नीति है कि जो देश अमेरिका पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उतना ही टैरिफ उस देश पर लगाएगा.