दिल्ली के नतीजे आने में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं लेकिन नतीजों से पहले आज ऑफर को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उनके नेताओं को खरीदने के लिए फोन आ रहे हैं और 15 करोड़ का ऑफर दिया जा रहा है। इस आरोप के बाद बीजेपी ने एलजी से शिकायत की। उसके बाद एसीबी की टीम केजरीवाल के घर पहुंच गई। उधर, AAP ने भी ACB के पास शिकायत दर्ज कराई।