Asia Cup 2025: पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण अब बीसीसीआई भी एक्शन में हैं. बीसीसीआई भी अब पाकिस्तान को 440 वोल्ट का झटका देने को तैयार है. बता दें कि इसी साल सितंबर में एशिया कप खेला जाने वाला है. लेकिन अब भारत इस टूर्नामेंट से बाहर रहने का फैसला कर सकता है. इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने मन बना लिया है कि भारतीय टीम एशिया कप का हिस्सा नहीं होगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड जल्द ही इस बारे में ऐलान भी कर देगा. इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने अगले महीने श्रीलंका में होने वाले महिला इमर्जिंग एशिया कप और सितंबर में होने वाले पुरुष एशिया कप से हटने के अपने फैसले के बारे में एसीसी को सूचित कर दिया है. वर्तमान में एसीसी का नेतृत्व पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी कर रहे हैं, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष भी हैं.