बरेली में ‘I Love Muhammad’ विवाद के बाद हुई हिंसा पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। एसपी सिटी मनुश पारीक ने बताया कि अब तक इस मामले में 72 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें ताज़िम नाम का शख्स भी शामिल है, जो कुख्यात पशु तस्कर है और पहले गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल भी जा चुका है। पुलिस जब उसे पकड़ने गई तो उसने पुलिस पर गोली चला दी, लेकिन अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से देशी तमंचा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि हिंसा में शहर के बाहर से आए लोग भी शामिल थे। #bareillyviolence #uppolice #yogibulldozer #tauqeerrazakhan #bareillynews #upviolence #yogiadityanath #bulldozerjustice #babaaction #nepalborder #upnews #cm yogi #dangaiyonka #uttarpradesh #politicalnews