बरेली में नफीस खान के अवैध मैरिज हॉल पर लगातार दूसरे दिन भी प्रशासन का बुलडोजर गरजा। बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने मैरिज हॉल के अवैध हिस्सों को ढहा दिया। इसके अलावा, प्रशासन ने नफीस खान की चश्मे की दुकान सहित करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति को भी सील कर दिया है। नफीस खान हाल ही में हुई Bareilly हिंसा का आरोपी है। देखिए, संवाददाता रवीश रंजन शुक्ला की विशेष रिपोर्ट में पूरे एक्शन की ग्राउंड रिपोर्ट।