500 और हज़ार के पुराने नोटबंदी के बाद बैंकों और एटीएम के बाहर लगी लंबी क़तारों के बीच सरकार ने कैश क्रंच से निपटने के लिए नए नियम जारी किए हैं. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा है कि नोट बदलवाने पर अंगुली पर स्याही का निशान लगाया जाएगा. यह निशान वैसा ही होगा जैसा वोट देते वक़्त लगता है.