बैंक कर रहे जनधन योजना को फेल

  • 3:51
  • प्रकाशित: दिसम्बर 04, 2014
मोदी सरकार जहां एक तरफ जनधन योजना के तहत बैंको में गरीबों के लिए करोड़ों जीरे बैलेंस एकाउंट खोलने का दावा कर रही है वहीं दूसरी तरफ बैंक ही इस पूरी योजना की हवा निकालने पर तुले हैं। बैंकों में लोगों को खाता खोलने का फामर् तक नहीं मिल रहा और किसी को मिला भी तो महीने बाद भी वे पासबुक के इंतजार में हैं।