अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के सदस्यों और कई बैंक कर्मचारियों ने 10 सरकारी बैंकों का विलय कर चार बैंक बनाए जाने के केंद्र सरकार के निर्णय का विरोध किया है. बैंक कर्मचारियों का कहना है कि सरकार के इस कदम से नौकरियां तो कम होगीं ही बल्कि अर्थव्यवस्था पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा. साथ ही कर्मचारियों का यह भी कहना है कि इस कदम से बैंकों का कामकाज 2 साल कर प्रभावित रहेगा.