फिल्म 'बैंक चोर' की कहानी है 3 बैंक चोरों की जो लूटपाट करने के लिए एक बैंक में दाखिल होते हैं. इन तीन चोरों में एक हैं एक्टर रितेश देशमुख. इस बैंक को लुटने से बचाने के लिए वहां आते हैं सीबीआई ऑफिसर अमजद खान. अमजद खान की भूमिका में फिल्म में विवेक ओबरॉय नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में तीनों चोरों को बिलकुल बेवकूफ किस्म का चोर दिखाया गया है लेकिन क्या ये वाकई में बेवकूफ हैं? यह आपको फिल्म देखकर ही समझ आएगा. बैंक की चोरी में सीबीआई कहां से अचानक कूद पड़ती है या क्यों और कैसे होती है बैंक में डकैती इसका जवाब आपको फिल्म देख कर ही मिलेगा.