Bangladesh Violence: बांग्लादेश में ये कैसी 'आग'? Usman Hadi की मौत से ढाका टू बॉर्डर तक हलचल

  • 1:14:23
  • प्रकाशित: दिसम्बर 20, 2025

Bangladesh Violence: शरीफ उस्मान हादी. बांग्लादेश का एक नौजवान. शेख हसीना के खिलाफ हुए विद्रोह ने इसे पहचान दी और चल पड़ा राजनीति की राहों पर. ढाका-8 से चुनाव लड़कर बांग्लादेश को कट्टरपंथी राह पर ले जाने की कोशिश में दम तोड़ गया. मौत गोलियों के कारण हुई, मगर हमलावर का पता नहीं चला. ये तब है जब उसी के बनाए यूनुस सत्ता पर काबिज हैं. हादी की मौत के बाद बांग्लादेश फिर जल रहा है. 

संबंधित वीडियो