अगरतला स्थित बांग्लादेश के राजनयिक मिशन में तोड़फोड़ की घटना को लेकर बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया गया है. जानकारी के मुताबिक, उन्हें अगरतला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. सोमवार को अगरतला में प्रदर्शनकारी बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग में कथित तौर पर घुस गए और कथित तौर पर तोड़फोड़ की थी. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस घटना को बहुत खेदजनक बताया है.