Bangladesh Student Protest: पड़ोसी देश बांग्लादेश में कुछ दिनों की शांति के बाद एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है... ताज़ा विरोध प्रदर्शनों का केंद्र राजधानी ढाका है... इस बार हज़ारों प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफ़े की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं... इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कई जगहों पर हिंसक झड़पें हुई हैं... बांग्लादेश के अख़बार द डेली स्टार के मुताबिक हिंसक विरोध प्रदर्शनों में अब तक 70 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है... इनमें 14 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं... गोली लगने से अब तक 40 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं... हिंसा पर काबू पाने के लिए शेख हसीना सरकार ने पूरे देश में कर्फ़्य़ू लगा दिया है... राजधानी ढाका में दुकानों और बैंकों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं... इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है... सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर पाबंदी लगा दी गई है... बांग्लादेश की नेशनल कमेटी ऑन सिक्योरिटी अफ़ेयर्स की बैठक में शेख हसीना ने कहा है कि प्रदर्शन कर रहे लोग छात्र नहीं बल्कि आतंकी हैं... उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे इन आतंकियों को रोकने के लिए एकजुट हो जाएं... इस बैठक में हसीना के साथ बांग्लादेश की तीनों सेनाओं के प्रमुख, पुलिस चीफ़ और टॉप सिक्योरिटी अफ़सर शामिल हुए.पिछले महीने भी बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर ज़बरदस्त हिंसा हुई थी और 150 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई थी. बांग्लादेश में रह रहे भारतीयों के लिए भारतीय उच्चायोग ने एडवाइजरी जारी की है... उच्चायोग ने भारतीयों से सावधानी बरतने को कहा है. आपात स्थिति में मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर +88-01313076402 किया है.