बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) के भारत पहुंचने के बाद से ही उनको लेकर कयासों का दौर जारी है. पहले ये जानकारी आ रही थी कि वो एक-दो दिन में यहां से ब्रिटेन के लिए रवाना हो जाएंगी. लेकिन ताज़ा जानकारी के मुताबिक पड़ोसी देश में चल रहे हिंसक विरोध और ब्रिटेन के शरण देने के मामले में फंसे पेच के चलते फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां शेख हसीना को लंबे समय तक भारत में रुकने की संभावना पर भी विचार कर रही है. संभावना जताई जा रही है कि भारत सरकार शेख हसीना को लंबे समय तक भी शरण दे सकती है. हालांकि, अभी तक भारत सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है. इस बीच सूत्रों के मुताबिक शेख हसीना के लिए फिलहाल एक सेफ हाउस की भी तलाश हो रही है.