Bangladesh History: किताबों से हटाई Indira Gandhi और Sheikh Mujibur Rahman की तस्वीर | NDTV Duniya

  • 15:23
  • प्रकाशित: फ़रवरी 28, 2025

Bangladesh History: बांग्लादेश में करीब 7 महीने पहले हुई बगावत की कई उदास करने वाली तस्वीरें हम देखते रहे हैं. ये देखना विडंबना भरा है कि बांग्लादेश किस तरह अपने इतिहास को ही मिट्टी में मिलाने पर तुला है। वहां बंग बंधु कहलाने वाले शेख मुजीब की निशानियां मिटाई जा रही हैं, उस गौरवशाली युद्ध की स्मृति नष्ट की जा रही है जब पश्चिमी पाकिस्तान के अत्याचारों के ख़िलाफ़ मुक्तिसेना ने लड़ाई लड़ी और एक नया देश बना लिया। अब ताज़ा ख़बर ये है कि बांग्लादेश अपने बच्चों की किताबें भी बदल रहा है। वहां भी शेख मुजीब और इंदिरा गांधी से जुड़े फोटो हटाए जा रहे हैं.