Bangladesh Political Crisis Update: बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ शुरु हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया और देखते ही देखते वो सरकार विरोधी आंदोलन बन गया. हालात इतने बिगड़ गए कि प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा और देश छोड़कर जाना पड़ा. इसी बीच उनके बेटे का बयान सामने आया जहां उन्होंने बताया कि शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर नहीं जाना चाहती थीं, मगर हालात बिगड़ते देख उनके जाने के लिए मनाया गया. शेख हसीना के बेटे और पूर्व मुख्य सलाहकार सजीब वाजेद जॉय ने एनडीटीवी को बताया, "बिल्कुल भी नहीं जाना चाहती थीं, लेकिन परिवार के आग्रह करने पर उन्होंने ऐसा किया.