'बनेगा स्वस्थ इंडिया' मुहिम के तहत बात करते हैं कुपोषण की. पूरी दुनिया में भारत में सबसे ज्यादा बच्चे कुपोषण का शिकार हैं. देश में हर तीन में से एक बच्चा कुपोषित है. यह एक बेहद गंभीर समस्या है, खासतौर पर तब जब बच्चा बचपन से ही इसका शिकार हो जाए. भविष्य में इसकी भरपाई बेहद मुश्किल होती है. इस विषय पर गंभीरता से बात करने और किसी नतीजे पर पहुंचने की सख्त जरूरत है.