इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट पैदा करने के मामले में भारत दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा देश है, यहां सालाना 1.7 टन इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट यानी ई-कचरा निकलता है जिसमें मोबाइल फोन, फ्रिज, टीवी और अन्य खराब इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और उनकी एक्ससरीज शामिल हैं. इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट को संभालना और उसे रीसाइकल करना बेहद मुश्किल का काम है. ई-कचरे में कई प्रकार के तत्व और मेटल होते हैं जिनसे निकलने वाली जहरीली गैसें पर्यावरण और कचरा बीनने वालों को नुकसान पहुंचाती हैं.