बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान की सेना पर किया एक बड़ा हमला

  • 3:30
  • प्रकाशित: जनवरी 31, 2024
बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी ने पाकिस्तान की सेना पर एक बड़ा हमला किया है.इस हमले को उसने ऑपरेशन दारा ए बोलन का नाम दिया है.बीएलएन ने दावा किया है कि इस हमले में उसने 45 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है.हालांकि बलूचिस्तान के कार्यवाहक सूचना मंत्री जन अचकज़ई ने बीएलए के इस दावे का खंडन किया है.अचकज़ई के मुताबिक BLA ने बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से 65 किलोमीटर दूर माच शहर में पाकिस्तान सेना के ठिकानों पर रॉकेट से हमला किया और गोलीबारी भी की. पाकिस्तान की सेना ने जवाबी कार्रवाई कर उनके हमले को नाकाम कर दिया.इसके बाद BLA ने माच पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया.अचकज़ई के दावे के मुताबिक़ इस हमले में मामूली नुक्सान पहुंचा है.लेकिन पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ कम से कम 10 लोगों की जान गई जिसमें एक पुलिसकर्मी और एक ट्रक ड्राइवर शामिल हैं.दूसरी तरफ़ हमले की ज़िम्मेदारी लेने वाले बीएलए के प्रवक्ता जीयांद बलूच का दावा है माच शहर के पुलिस स्टेशन, जेल और रेलवे स्टेशन सहित कई जगहों पर कब्ज़ा कर लिया है और इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 45 जवान मारे गए हैं.जीयांद का ये भी दावा है कि मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों के शव बीएलए के कब्ज़े में है.ये दावा बलूच सूचना मंत्री के दावे से बिल्कुल उलट है.

संबंधित वीडियो