बड़ी खबर : याकूब को फांसी, सुप्रीम कोर्ट में हुई ऐतिहासिक सुनवाई

  • 39:18
  • प्रकाशित: जुलाई 30, 2015
12 मार्च 1993 में मुम्बई में हुए सिरियल बम धमाको में 257 लोग मारे गये थे और 713 घायल हो गये थे। बम धमाके 12 जगहों पर एक के बाद एक हुए थे, जिसे बरसों तक ब्लैक फ्राइडे कहा जाता रहा। देश की व्यापारिक राजधानी मुम्बई उस दिन ऐसी दहली थी कि आज तक सुरक्षा के बन्दोबस्त चले आ रहे हैं। पहली बार आतंकवाद का चेहरा जम्मू कश्मीर से बाहर देखने को मिला था।

संबंधित वीडियो